माघमास-माहात्म्य ( बुक कोड – 1588 ) :- पुराणों में वैशाख, कार्तिक एवं माघ मास का विशेष माहात्म्य बताया गया है। इन महीनों में भगवान् की प्रीतिके उद्देश्य से किये जाने वाले पुण्य कर्म अक्षय हो जाते है। इस पुस्तक में पदमपुराण में वर्णित माघमास के माहात्म्य का संकलन किया गया है।