अध्यात्मरामायण:– यह परम पवित्र गाथा भगवान् शकंरद्वारा आदिशक्ति जगदम्बा पार्वतीजीको सुनायी गयी थी। यह कथा ब्रहाण्ड़पूराणके उत्तरखण्डमें आयी है, अतः इसके रचयिता भी महामुनि व्यास हैं। इसमें परम रसायन रामचरित्रका वर्णन और प्रसंगानुसार भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, उपासना, सदाचार सम्बन्धी उपदेश एवं अध्यात्म-तत्वके विवचनकी प्रधानता है।