अन्त्यकर्म-श्राद्धप्रकाश ( बुक कोड – 1593 ) :- इस ग्रंथ में मूल ग्रथ तथा निबंध ग्रंथो को आधार बनाकर श्राद्ध सम्बन्दित सभी किर्या कलापो का सरल और विधिवत रूप तैयार किया गया है। ग्रंथो में आये हुए शताधिक प्रमाणों को हिंदी में दिया गया है। ग्रंथो में मूल प्रयोग भाग संस्कृत और किर्या वाला भाग हिंदी में दिया गया है। श्राद्ध को समझने के लिए चित्र भी दिए गए है।