श्रीभगवान्नाम-महिमा-प्राथनांक ( बुक कोड – 1135 ) :- इस विशेषांक में भगवान्नाम-महिमा और प्राथना के प्रभाव को बहुत ही अच्छे से समझाया गया है। इसमे अनके अंत-महात्माओं, विद्वान के विचारो में भगवान्न की महिमा और प्राथना से हुए चमत्कारों को दिखाया गया है। इसके अलावा भक्त संतो के नामो का जाप करने से प्राप्त परम शांति का बोध एक विशेष सुख प्रदान करता है।