भक्त-चरिताङ्क ( बुक कोड – 40 ) :- इसमें भगवत के प्रति विश्वास को बढ़ानेवाले भगवत के भक्तों, ईश्वरोपासकों और महात्माओं के जीवन-चरित्र एवं विभिन्न भक्तिपूर्ण भावोंकी ऐसी पवित्र और सरल कथाएँ है, जो मानव-मन को प्रेम-भक्ति-सुधार से सराबोर कर देती है। रोचक, ज्ञानप्रद और निरंतर अनुसीलनयोग्य ये भक्त गाथाएँ भगवत भक्ति और प्रेमानद को बढ़ानेवाली तथा शान्ति प्रदान करनेवाली होनेसे नित्य पड़ने योग्य है।