गया-श्राद्ध-पद्धति ( बुक कोड – 1809 ) :- शास्त्रों में पितरों के निमित्त गया-यात्रा और गया-श्राद्धकी विशेष महिमा बताई गयी है। आश्विन मास मैं गया यात्रा की परम्परा है। इस बुक में गया-माहात्म्य, यात्रा की प्रक्रिया, श्राद्ध का महत्व तथा श्राद्ध की प्रक्रिया को बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है। इसमें संकल्प योजना मंत्रभाग संस्कृत एवं क्रिया आदि का संकेत हिंदी में दिया गया है।