महाभागवत { देवी पुराण } ( Book Code – 1610 ) :- इस पुराण में मुख्य रूप से भगवती महाशक्ति के माहात्म्य एवं उनके विभिन्न चरित्रों का विस्तृत वर्णन है। इसमें मूल प्रकृति भगवती के गंगा, पार्वती, लक्ष्मी, सरस्वती, तुलसी आदि के रूपों में विवतित होने के मनोरम आख्यान हैं।