संक्षिप्त महाभारत ( बुक कोड – 39 & 511 ) :- विश्वके उत्कृष्ट विचारकों, तत्त्वान्वेषकों, समालोचकों द्वारा भारतीय ज्ञानके विश्वकोश के रूप में समादृत महाभारत की महिमा का कोई पार नही है। इसमें ज्ञान, वैराग्य, भक्तियोग, नीति, सदाचार, प्राचीन इतिहास, राजनीति, कूटनीति आदि मानव जीवनोपयोगी विविध विषयों का समावेश है। यह शास्त्रों में पंचम वेदकी मान्यतासे अलंकृत है। सबको इस अगाध ज्ञानसे परिचित करानेके उद्देश्यसे ही सम्पूर्ण महाभारतका यह सार गीताप्रेसद्वारा प्रकाशित किया गया है।