श्रीहनुमान-अंक ( बुक कोड – 42 ):- इसमे श्रीहनुमनका जीवन – चरित्र और श्रीरामभक्ति के प्रताप से सदा अमर बने रहकर उनके द्वारा किये गए क्रिया – कलापों का तात्विक और प्रामाणिक चित्रण है। श्रीहनुमाजी को प्रसन्न करने वाले विविध स्रोत, एवं पूजन – विधियोंका भी इसमे उपयोगी संकलन है।