त्रिपिण्डी श्राद्ध ( बुक कोड – 1928 ) :- अपने कुल या अपने से सम्बंध अन्य कुल में उत्पन्न किसी जीव के प्रेतयोनि प्राप्त होने पर उसके द्वारा संतान प्राप्ति में बाधा या अन्यान्य अनिष्टों की निवारती के लिए किया जाने वाला श्राद्ध त्रिपिण्डी श्राद्ध है। इस पुस्तक में त्रिपिण्डी श्राद्ध का सविधि वर्णन किया गया है।