व्रत-परिचय ( Book Code – 610 ) :- भारत में व्रतो का सर्वयापी प्रचार है। व्रतो के प्रभाव से मनुष्यो की आत्मा शुद्ध होती है और संकल्पशक्ति बढ़ती है। इस पुस्तक में प्रत्येक मास में पड़ने वाले व्रतो के विस्तृत परिचय के साथ उन्हें सही ढंग से संम्पादित करने की विधि दी गयी है। इसके अतिरिक्त इसमें परिशिष्ट प्रकरण के अंतर्गत अधिमासव्रत, सक्रान्तिव्रत, अयनव्रत, पक्षव्रत, वारव्रत, प्रयाश्चितव्रत तथा अंत में वटसावित्री, मंगलागौरी,संकष्टचतुर्थी, ऋषिपंचमी, शिवरात्रि आदि विभिन्न व्रतो की सुन्दर कथाएँ दी गयी है।