वैशाख-कार्तिक-माघमास-महात्म्य ( Book Code – 1136 ) :- शास्त्रों में माघ, कार्तिक तथा वैशाख मास का विशेष महत्व है। इन महीनो में किया गया पुण्य का बहुत अधिक महत्व होता है। इस पुस्तक में पदमपुराण तथा स्कन्दपुराण में वर्णित इन तीनो महीनो के माहात्मय का प्रकाशन किया गया है।