शिव पुराण कथासार ( Book Code – 2189 ) :- इस पुस्तक में शिव महापुराण भाषा टीका के संपूर्ण पाठ का कुछ एवं रोचक कथाओं को सरल हिंदी अथवा बहुत ही छोटे रूप में कथासार के रूप में प्रकाशित किया गया है। इस शिव पुराण कथासार का पाठ करना भी शिव महापुराण भाषा टीका के पाठ करने के बराबर ही फल देता है। इस पुस्तक में केवल हिंदी होने की वजह से इसका पाठ करना बहुत ही आसान एवं सरल होता है।