श्रीशिवाअङ्क ( बुक कोड – 635 ) :- इस विशेषांक में भगवान् शिव के रूप का तात्विक ज्ञान, रहस्य, महिमा एवं उपासना का पूरा वर्णन है। इसमे शिव महिमा, शिव लीला, शिव की अनेक कथाओ के साथ साथ पूजन विधि, ज्ञान प्रद उपदेश और शिक्षा सम्भंधित अनेक कथाओ का संग्रह है।