तीर्थ अङ्क ( बुक कोड – 636 ) :- इस कल्याण विशेषांक में तीर्थो की महिमा, उसका वर्णन, उसका स्थान व तीर्थो के दर्शन लाभ के विषय पर महत्व पूर्ण अध्ययन है। इसमें तीर्थो के प्रति पालन करने एवं त्याग ने वाली बातो के बारे मैं बताया गया है और इसमें देवी पूजन की विधि का संग्रह है। भारत के लगभग सभी तीर्थो का बहुत ही महत्व पूर्ण और विशेष अध्ययन करके यह संग्रह तैयार किया है जिससे तीर्थो की यात्रा करने से पहले यात्री सभी बातो को जान सके।